ज्योतिष सीखें – Jyothish sikhen

ज्योतिष सीखें - Jyothish sikhen ज्योतिष सीखें - Jyothish sikhen

ये तो स्पष्ट हो गया है कि यहां जो भी आलेख व विडियो के अनुसरण पथ दिये जा रहे हैं वो मात्र जातक ज्योतिष से संबंधित हैं और कुछ मुहूर्त विषयक भी हो सकते हैं। ज्योतिषीय आलेख प्रज्ञा पञ्चाङ्ग वेबसाइट पर प्रकाशित है और विडियो यूट्यूब चैनल “ज्योतिर्लोक” पर। यहां आपको उन सबकी क्रमबद्ध सूची और अनुसरण पथों का संग्रहण मिलता है।

यहां गणित (जातक गणित), फलित (जातक फलित) आदि अनेकों खंडों में, यूट्यूब वीडियो संग्रह आदि विशेष खण्ड के लिये उसका चयन करें तदुपरांत उन खण्डों में संबंधित आलेख, वीडियो आदि का अवलोकन करें।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply